दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं और अगर आप अपनी Blog Post में copy paste disable करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। मैं आपको एक ऐसी trick बताने वाला हूं जिससे आप अपने blog में copy paste disable करके अपने blog post content को secure कर पाएंगे। प्रतिदिन हजारों लाखों Blog बनते हैं और ऐसे में हमारे Content को Secure करना अति आवश्यक है।
"Advance" पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नई list open होगी, जिसमें आपको सबसे नीचे "Add CSS" का Option दिखाई देगा।
अच्छे से समझने के लिए ऊपर कि इमेज को देखे।
![]() |
Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare - By Dheeraj FactTechz |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है "Dheeraj FactTechz" के इस नए आर्टिकल में और आज के इस "Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare" आर्टिकल में मैं आपको Blog Post मैं Copy Paste Disable करना सिखाऊंगा, तो चलिए शुरू करते हैं।
Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare - By Dheeraj FactTechz
दोस्तों Blog Post से copy paste disable करने की 2 Methods है। एक तो आप HTML को Add कीजिए या CCS Code के माध्यम से copy paste को disable कीजिए।
सबसे पहले हम HTML code के जरिए Blogpost में copy paste disable करने की बात करते हैं 👇
Method 1 :-
Steps to Disable Copy Paste from Blog Post through HTML editing
1) Copy HTML code Given Below
सबसे पहले आप नीचे दिए गए Code 1 और Code 2 में से किसी एक Code को Copy कर लीजिए।👇
Code 1
👇
Code2
👇
2) Open Your Blogger Dashboard
अब आपको blogger.com पर जाकर अपने Blog का Dashboard open करना है। Dashboard open करते ही कई सारे option आपको दिखाई देंगे।
3) Click to Layout >> Add a Gadget
- आपको Dashboard में से "Layout" Option पर क्लिक करना है। आपके सामने आपके Blog का Layout दिखाई देगा, जिसमें अलग-अलग Columns दिखाई देंगे।
- आप किसी भी Column के ऊपर दिए गए "Add a Gadget" Option पर क्लिक कीजिए।
- आपके सामने एक नया Gadget Window open होगा। इस Gadget Window की List में आपके सामने कई सारे Options होंगे, जिनमें से आपको "HTML/JavaScript" option के सामने दिए गए Blue Color के Plus Button पर क्लिक करना है।
![]() |
Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare - By Dheeraj FactTechz |
- आपके सामने "HTML/JavaScript" नाम का एक Box खुलेगा जिसमें आपने जो Code Copy किया है उसे content box में पेस्ट करना है।
तो दोस्तों यह थी पहली Method जिसमें आपको HTML Code को Add करके Copy Paste disable करना है।
अगर आपको पहली Method use नहीं करना है तो इस Second Method का इस्तेमाल कीजिए।
Method 2 :-
Steps to Disable Copy Paste from Blog Post through CSS code
1) Copy CSS code Given Below
सबसे पहले नीचे दिए गए CSS code को Copy करना है।👇
CSS Code
👇
2) Open Your Blogger Dashboard & Go to theme option
अब आपको blogger.com पर जाकर अपने Blog का Dashboard open करना है। Dashboard open करते ही कई सारे Options आपको दिखाई देंगे।
इन सारे Options में से आपको theme पर क्लिक करना है।
![]() |
Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare - By Dheeraj FactTechz |
3) Click to "Customize" option
Theme पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा, जिसमें एक Orange Colour का "Customize" button दिखाई देगा। इस button पर आपको क्लिक करना है।
अब आप अपने Blog Theme की Cutomize Setting में चले जाएंगे।
नीचे दिए गए image से आप समझ सकते हैं 👇
![]() |
Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare - By Dheeraj FactTechz |
4) Click to "Advance" option in Customise Window
अब आपके सामने Theme Set करने की कई सारी Settings दिखाई देगी। जिसमें आपको "Advance" पर क्लिक करना है।"Advance" पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नई list open होगी, जिसमें आपको सबसे नीचे "Add CSS" का Option दिखाई देगा।
अच्छे से समझने के लिए ऊपर कि इमेज को देखे।
5) Click to Add CSS Option and Paste CSS Code in Empty Box
"Add CSS" option पर क्लिक करते ही एक नया box open होगा जिसमें आपको CSS code Paste करना है।
और ऊपर दिए गए "Apply to Blog" button पर क्लिक करना है।
तो दोस्तों यह है Blog Post से copy paste disable करने की second method. आप दोनों Methods में से किसी एक Method को इस्तेमाल कीजिए और अपने Blog के Content को Secure कीजिए।
Post Tittle :-
Blogspot blog me copy paste Disable kaise kare - By Dheeraj FactTechz
Conclusion
तो दोस्तो यह थी अपने Blog से copy paste disable करने की Methods. आप ऊपर दी गई दोनों Methods में से किसी भी एक Method को इस्तेमाल कीजिए और अपने Blog के Content को Secure कीजिए।
अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से कुछ important information मिली हो तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और Email के जरिए हमें Subscribe करें ताकि आपको हमारी नई पोस्ट का notification सबसे पहले मिल सके।
आप इन recommended Posts को भी पढ़ सकते हैं 👇
Post a Comment
NOTE :- Please do not enter any spam link in the comment box.